Saturday, January 3, 2026
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*करनाल सांसद खट्टर से बहुत कुछ सीख सकते हैं हरियाणा के सांसद तथा मंत्री और एमएलए / भजनलाल की पीएचडी को छोड़ा पीछे!*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*करनाल सांसद खट्टर से बहुत कुछ सीख सकते हैं हरियाणा के सांसद तथा मंत्री और एमएलए / भजनलाल की पीएचडी को छोड़ा पीछे!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने यह साबित कर दिया है की सफलता पाने के लिए चाहे राजनीति का क्षेत्र हो अथवा व्यापार का मेहनत तो हर जगह करनी पड़ती है। मनोहरलाल ने यह काम बखूबी से किया हैं। अब तो यह बात करनाल लोकसभा का प्रत्येक व्यक्ति मानने भी मानने लग गया है। करनाल सांसद के रूप में खट्टर समय समय पर पानीपत तथा करनाल का दौरा करते रहते हैं। इससे उनको दो फायदे हो रहे हैं एक तो कार्यकर्ताओ के साथ सीधे जुड़े रहने से पार्टी के भीतर की गतिविधियों से अबगत रहते हैं और दूसरा प्रशासन औऱ मंत्रियों तथा करनाल लोकसभा के सभी MLA के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहता है। खट्टर ऐसे पहले लोकसभा सांसद हैं जिनकी रहनुमाई में करनाल लोकसभा से भाजपा के नो के नो एमएलए जीते हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने एकाएक अपने व्यवहार में भी बहुत हद तक बदलाव किया है। “( मैं किसी की चापलूसी नही कर रहा हूँ वास्तविक स्तिथि से अवगत करा रहा हूं क्योंकि पत्रकार होने के नाते मेरा फर्ज है सच को सच लिखना और आलोचना के समय आलोचना और तारीफ के समय तारीफ करना औऱ मैने हमेशा ऐसा ही किया है )” ऐसा सुना है कि अब वह कार्यकर्ताओ से मिलते समय आवेश में कम आते हैं। अगर सच मे ऐसा है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी की वह लोकप्रियता मामले में राजनीति मे पीएचडी कहलाने वाले भजनलाल सहित सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ आगे निकल जाए। एक खास बात और हैं मनोहरलाल की सफलतम कार्य प्रणाली से प्रदेश के एमपी, एमएलए और मंत्री बहुत कुछ सीख कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!