चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक / पीठासीन अधिकारी नियुक्त / कानूनी प्रक्रिया अपनाने पर जोर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक / पीठासीन अधिकारी नियुक्त / कानूनी प्रक्रिया अपनाने पर जोर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मेयर चुनाव को लेकर निगम प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। 29 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव को लेकर उपायुक्त ने शुक्रवार को नगर निगम का दौरा कर चुनाव से जुड़ी हर प्रक्रिया का विस्तार से निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव के संचालन पर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने उपायुक्त को चुनाव के सुचारु आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।बैठक में बताया गया कि चंडीगढ़ में चुनाव “हाथ उठाकर मतदान (Show of Hands)” की प्रक्रिया से कराया जाएगा। इसके लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई है, जिसमें मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान का क्रम, हाथ उठाने की प्रक्रिया, मतों की गणना, सत्यापन, अभिलेखीकरण और परिणामों की घोषणा के सभी विवरण शामिल हैं।
SOP के अनुसार, जब किसी विकल्प का नाम पुकारा जाएगा, तो पार्षद स्पष्ट रूप से अपना हाथ उठाएंगे. मतों की गणना दृश्य सत्यापन और मौखिक पुष्टि के माध्यम से की जाएगी. किसी भी तरह की अस्पष्टता से बचने के लिए मत रजिस्टर का संधारण और बैठक की कार्यवाही (मिनट्स) में सही अभिलेख रखा जाएगा।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और वीडियो रिकॉर्ड को कम से कम 90 दिनों तक या सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार सुरक्षित रखा जाएगा। पारदर्शिता के लिए मीडिया कवरेज और लाइव फीड की अनुमति भी दी जाएगी।
पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अधिनियम, 1976 की धारा 60(क) के तहत, डॉ. रमनीक सिंह बेदी को 29 जनवरी 2026 को होने वाली बैठक का पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सुनिश्चित करेंगे कि चुनावी कार्यवाही कानूनी प्रकिर्या के अनुसार हो।

