हरियाणा के दो न्यायिक जजो की पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज की नियुक्ति की सिफारिश से वकीलों में खुशी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के दो न्यायिक जजो की पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज की नियुक्ति की सिफारिश से वकीलों में खुशी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को देर शाम पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में दो न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की सिफारिश की है।
इन नामों में रमेश चंदर डिमरी और नीरजा कुलवंत कलसन शामिल हैं। कॉलेजियम ने दोनों अधिकारियों के अनुभव, कार्यक्षमता और सेवा रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए यह अनुशंसा की गई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी यमुनानगर में तैनात हैं। नीरजा कुलवंत कलसन की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में हुई नियुक्ति की सिफारिश का बार कौंसिल के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन विजेंद्र अहलावत, मानद सचिव सुरेंद्र दत्त तथा हाइकोर्ट के एडवोकेट संदीप गोयत, एडवोकेट जितेंद्र नागपाल, एडवोकेट मुस्कान ओबराय तथा बार एसोसिएशन के अधीक्षक प्रवीण कपूर तथा बार क्लर्क एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए कहा यह बहुत खुशी की बात है हमारे हाइकोर्ट को दो औऱ नए जज मिलेंगे। इनकी नियुक्ति से आम जन मानस को जल्द न्याय मिलेगा।

