सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी 64.72 लाख के हैं मालिक, हरिद्वार और देहरादून में मकान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी 64.72 लाख के हैं मालिक, हरिद्वार और देहरादून में मकान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी 64.72 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसका खुलासा उन्होंने बुधवार को दाखिले किए गए अपने नामांकन पत्र में किया है। इसमें उन्होंने अपनी चल संपत्ति की कुल कीमत 20 लाख 73 हजार 608 रुपये बताई है, जबकि अचल संपत्ति के तौर पर 43 लाख 98 हजार 755 रुपये की जायदाद है। सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी अपनी आय 6 लाख 90 हजार 320 रुपये घोषित की है। उनके पास स्कोडा की रैपिड गाड़ी है, जिसकी वर्तमान कीमत 3.65 लाख रुपये है। उनके अलग-अलग आठ बैंक खातों में 4 लाख 34 हजार 453 रुपये हैं। उनके पास 1 लाख 37 हजार 350 रुपये कैश है। वहीं 5 लाख 06 हजार 864 रुपये के दो जीवन बीमा करवाए हुए हैं, जबकि अचल संपत्ति के रूप में हरिद्वार में एक मकान है, जिसकी कीमत 23 लाख 42 हजार 335 रुपये है। वहीं एक मकान देहरादून में है। इसकी कीमत 20 लाख 56 हजार 420 रुपये है।
6.29 लाख रुपये के हैं आभूषण
सतपाल ब्रह्मचारी के पास सोने-चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 6 लाख 29 हजार बताई गई है। इसमें 70 ग्राम 22 कैरेट सोना है। इसकी कीमत 4 लाख 55 हजार रुपये है। वहीं दो किलोग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1 लाख 74 हजार रुपये है।