चंडीगढ़ से जल्द शुरू होंगी चार नई इंटरनेशनल उड़ान / विमानन कंपनियों के साथ बातचीत जारी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ से जल्द शुरू होंगी चार नई इंटरनेशनल उड़ान / विमानन कंपनियों के साथ बातचीत जारी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से चार नई इंटरनेशनल उड़ान का प्रस्ताव है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया है और विमानन कंपनियों के साथ भी बातचीत जारी है। जिन देशों से कनेक्टिविटी की योजना है उसमें बैंकाक, मलयेशिया, लंदन, सिंगापुर शामिल हैं। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि चंडीगढ में एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है। यहां सालाना करीब 42 लाख यात्रियों का आना जाना है। नई इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी लगातार डिमांड आ रही थी। जिसके लिए कुछ विमानन कंपनियों से बातचीत की गई है। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों को कैश इंसेटिव देने की योजना है, जिससे वह यहां से अपनी उड़ान शुरू करें। ध्यान रहे कि चंडीगढ से फिलहाल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान हैं जबकि घरेलू उड़ानों की संख्या करीब 80 है।
चंडीगढ़ से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ने की वजह से यहां से कारगो भी ज्यादा हो चुका है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनु,सार कारगो करीब 65 फीसदी बड़ा है। जिसका लाभ विमानन कंपनियों भी हुआ है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के साथ ही इंटरनेशनल कारगो भी बढ़ेगा।
अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की है। वजह है कि उनके ज्यादातर क्लाइंट्स बाहर के हैं। यदि वह इंडिया आते हैं या फिर इंडिया से लोग बाहर जाते हैं तो फिलहाल नई दिल्ली होकर ही जाया जा सकता है। आईटी इंडस्ट्री से जुड़े रोहित शर्मा ने कहा कि ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होने से व्यापार भी बढ़ेगा और समय भी बचेगा। वहीं, आईटी एक्सपर्ट घ्रुव पांडे ने कहा कि यह मांग तो आईटी इंडस्ट्री काफी समय से कर रही थी।

