*सहकारिता विभाग के लिखित अनुरोध तथा एम.डी. हरको बैंक द्वारा पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति का पत्र जारी किए जाने पर महासंघ ने लिया कार्यक्रम में भागीदारी का निर्णय*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सहकारिता विभाग के लिखित अनुरोध तथा एम.डी. हरको बैंक द्वारा पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति का पत्र जारी किए जाने पर महासंघ ने लिया कार्यक्रम में भागीदारी का निर्णय*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पैक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा तथा दी हरियाणा कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी एम्पलाइज यूनियन के महासचिव सुरजीत सिंह तथा हनुमान गोदारा ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रेस को बताया कि यूनियन और महासंघ ने कल 14 नवंबर 2025 को मुरथल जिला सोनीपत में होने जा रहे राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया था किंतु हरको बैंक के MD ने पैक्स कर्मचारियों की लंबे समय से केंद्रीय सहकारी बैंकों में पदोन्नति की मांग को मानते हुए पत्र जारी कर दिया तथा शेष मांगों के समाधान के लिए दोनों यूनियनों की संयुक्त बैठक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा पंचकूला के साथ दिनांक 28 11.2025 को होना निश्चित हुई है तथा सहकारिता विभाग ने लिखित में अनुरोध किया कि कर्मचारी समारोह में भागीदारी करें इस पर विचार करते हुए दोनों यूनियनों की प्रदेश कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि कल माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में होने जा रहे राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में पैक्स तथा सहकारी विपणन समितियों (CMS) के कर्मचारी भाग लेंगे।
