चंडीगढ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने जीएमसीएच-32 में ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने जीएमसीएच-32 में ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में तैयार किए गए 283 बेड वाले इमरजेंसी और ट्रॉमा ब्लॉक का शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक ने उद्घाटन किया। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 11 बजे ट्रॉमा ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्य सचिव आईएएस राजीव वर्मा और चिकित्सा शिक्षा एवं शोध सचिव आईएएस अजय चगती ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रशासक कटारिया जब जीएमसीएच-32 पहुंचे तो उनके हाथ में छड़ी थी, जिसके सहारे वह चल रहे थे। जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार अत्री और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. गुरविंदर पाल थामी भी उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहे। पहले यह उद्घाटन 28 जुलाई को होना था लेकिन राज्यपाल की तबीयत खराब होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं आज दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी जाएंगी।
आपात सेवाएं देने के उद्देश्य से बनाए नए ब्लॉक में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। ट्रॉमा सेंटर के शुरू होने से चंडीगढ़ को पीजीआई के बाद दूसरा समर्पित ट्रॉमा सेंटर मिलेगा जिससे पूरे क्षेत्र की आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता में इजाफा होगा। इस परियोजना को 2019 में यूटी प्रशासन से मंजूरी मिली थी। इसके बाद अगस्त 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसे दो वर्ष में पूरा करना था लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। मौजूदा इमरजेंसी ब्लॉक क्षमता से कहीं अधिक दबाव में कार्य कर रहा है जिससे नया ट्रॉमा सेंटर आवश्यक हो गया था। नई सुविधा से भीड़ कम होगी और मौजूदा आपात क्षेत्र का उपयोग अन्य विभागों के लिए किया जा सकेगा। ट्रामा सेंटर के चालू होने के बाद मुख्य भवन में जो जगह खाली होगी वहां स्त्री रोग विभाग का विस्तार होगा। वर्तमान में जीएमसीएच में लगभग 150 ट्रामा और आपातकालीन बेड हैं जो ज्यादातर समय फुल रहते हैं।

