पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर रवि राजगढ़ को किया गिरफ्तार/अनमोल बिश्नोई को विदेश भगाने में की मदद!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर रवि राजगढ़ को किया गिरफ्तार/अनमोल बिश्नोई को विदेश भगाने में की मदद!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/खंन्ना ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने बी-कैटेगरी के कुख्यात गैंगस्टर रवि राजगढ़ को गिरफ्तार किया। रवि राजगढ़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। उसे खन्ना की दोराहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पांच पिस्टल और सात कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर हत्या, अवैध हथियार, मारपीट और धमकी समेत कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी खन्ना ज्योति यादव ने बताया कि आरोपी रवि राजगढ़ इसी साल गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दो बार मुलाकात कर चुका है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को विदेश भगाने में 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की थी। एसएसपी के अनुसार, आरोपी रवि के खिलाफ दोराहा थाने में दो केस दर्ज हैं। इनमें से एक केस गांव चणकोइया खुर्द में हुई फायरिंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। दोराहा पुलिस का दावा है कि रवि राजगढ़ की गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा और गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

