कर्नल पुष्पिंदर बाठ मारपीट मामला में सीबीआई ने दर्ज की दो FIR / पटियाला में पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कर्नल पुष्पिंदर बाठ मारपीट मामला में सीबीआई ने दर्ज की दो FIR / पटियाला में पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ मारपीट मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुरू कर दी है। सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में लेते ही दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इससे पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी को हटा कर केस सीबीआई को सौंपा दिया था।
सीबीआई ने सिविल लाइंस थाना पटियाला द्वारा पहले दर्ज दोनों एफआईआर को दो अलग-अलग मामलों के रूप में दोबारा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है। मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंपी गई है। सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ ने याचिका में आरोप लगाया गया कि पटियाला पुलिस अधिकारियों की ओर से उन पर किए गए हमले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी में जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी न होने पर भी पूरी तरह से असंतुष्टि जता दी। हाई कोर्ट ने कहा कि यह मामला एक बड़े अधिकारी से मारपीट का है जिसकी जांच में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।। यह घटना 13 और 14 मार्च की रात को पंजाब के पटियाला में सड़क किनारे ढाबे पर हुई थी। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे दिल्ली से पटियाला जा रहे थे। रास्ते में वे ‘हरबंस ढाबा’ पर खाना खाने रुके। वहीं, पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद कथित रूप से 7-8 पुलिस वालों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों में चार पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और उनके हथियारबंद सहयोगी शामिल थे। हमलावरों ने उनका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया और फर्जी एनकाउंटर की धमकी भी दी।
*दूसरी एफआईआर का क्या है मामला*
सीबीआई ने जिस दूसरी एफआई को दोबारा दर्ज किया है, वह ढाबा मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी। इसमें कहा गया है कि एक कार में सवार लोग सड़क के बीच में गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे, तभी कुछ राहगीरों और एक अन्य अज्ञात कार सवार के साथ झड़प हो गई।
*12 पुलिस कर्मियों को किया गया था सस्पेंड*
गौरतलब है कि पटियाला में 13 मार्च की देर रात राजिंदरा अस्पताल के बाहर एक ढाबे के पास पार्किंग को लेकर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ व उनके बेटे अंगद का पुलिस अधिकारियों के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान कर्नल व उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। बाद में जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो 12 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं, पीड़ित परिवार लगातार सस्पेंड पुलिस मुलाजिमों के गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। जब मांग पूरी न हुई तो कर्नल बाठ की पत्नी ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीसी दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया था। इस मामले में बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी के बाद अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

