उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर हरियाणा के पावर मिनिस्टर अनिल विज ने कहा / विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाना है.”
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर हरियाणा के पावर मिनिस्टर अनिल विज ने कहा / विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाना है.”
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जगदीप धनखड़ द्वारा देश के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा, जो स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे कुछ बड़ी राजनीतिक वजह है। इसपर अब हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है। मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, “जगदीप धनखड़ ने बहुत स्पष्ट तरीके से बताया है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने कारण बता दिए हैं. विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाना है.”

