अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने डीसी के साथ किया मंडियों का दौरा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने डीसी के साथ किया मंडियों का दौरा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद :- अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने शनिवार को फसल खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी फसल खरीद से संबंधित लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लेकर आएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उन्होंने जिले में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया, मंडियों की स्थिति तथा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं मंडियों में लगातार दौरा करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उठान कार्य के लिए अतिरिक्त लैबर की जरूरत है तो उसे तुरंत करवा लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की आवक का कार्य जोरों पर है, तब तक मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की बोली सुबह 9 बजे शुरू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में किसानों व लैबर के लिए पीने का पानी, शौचालय, बिजली, तिरपाल, प्राथमिक उपचार किट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के उपरांत एसीएस विनीत गर्ग व डीसी मनदीप कौर ने फतेहाबाद, अयाल्की, अहरवां मंडियों व खरीद केंद्रों का दौरा किया। उनके साथ एडीसी अनुराग ढालिया, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, हैफेड डीएम राजेश हुड्डा व डीएमईओ हीरालाल मौजूद रहे।

