राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने वैष्णो देवी मंदिर के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरण में कहा / समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं धार्मिक आयोजन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने वैष्णो देवी मंदिर के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरण में कहा / समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं धार्मिक आयोजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टोहाना ;- शहर के हरपाल चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरण में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मां भगवती की चरणों में क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। सांसद बराला ने कहा कि धार्मिक आयोजनों की यह जीवंत परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूती देने के साथ-साथ समाज में एकता, समरसता और सद्भाव का वातावरण तैयार करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों ने संपूर्ण वातावरण को दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद से रविन्द्र मैहता ने की। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद रमेश मैहता, संजय सपड़ा, रामकुमार सैनी, अमित गोयल, प्रवीन गोगिया, डॉ. गगनदीप गर्ग व अधिवक्ता जसविंद्र सिंह मौजूद रहे।