सिरसा में मनाई गई राज्यस्तरीय संत कबीर दास जयंती / सीएम ने सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए इनके वेतन में की बढ़ोतरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा में मनाई गई राज्यस्तरीय संत कबीर दास जयंती / सीएम ने सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए इनके वेतन में की बढ़ोतरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- आज यहाँ संत कबीर दास जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने की। संत कबीर जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिले को बड़ी सौगातें दीं। प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को भी खुश करने का काम किया। उन्होंने जिले के नशा मुक्ति अभियान को मजबूत बनाते हुए नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में विशेष रूप से 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने की घोषणा की। लंबे समय से आधुनिक तकनीक पर आधारित नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने की सरकार से मांग की जा रही थी।
*डीएससी समाज के लिए 31 लाख रुपये देने का एलान*
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने संकल्प पत्र को पूरा करेंगे। डीएससी समाज का विकास जरूरी है। इसके लिए उन्होंने 31 लाख रुपये देने का एलान किया। इससे समाज के लोगों ने खुशी जताई। मंच की अध्यक्षता कर रही पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व गदा भेंट की। समाज के मौजिज लोगों ने मुख्यमंत्री से संत कबीर दास भवन के लिए 5 एकड़ जमीन देने और 25 करोड़ रुपये देने की मांग की। वहीं पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से सिरसा के लिए आईआईटी की मांग की। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने में डीएससी समाज का अहम योगदान रहा है। उनकी भागीदारी से भाजपा की सरकार चल रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि संत कबीर ने समाज को सही दिशा देने का काम किया । समाज को उन्होंने शिक्षा दी और आज हम सब उनकी शिक्षा का पालन कर रहे हैं। उन्होंने पाखंड को खत्म करने का काम किया और आज हम सब खुद को उनका वंशज मानते हैं। सभी संतों की जयंती सरकार खुद मनाने का काम कर रही है।
*मुख्य रूप से ये रहे मौजूद*
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, रणबीर गंगवा, डॉ अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल,स्वामी स्वदेश कबीर, विधायक कपूर वाल्मीकि, रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री अनूप धानक, देवेंद्र बबली, दुड़ाराम भी मौजूद थे।

