खेतों में कई-कई दिनों तक बिजली नहीं आने से किसानों को पड़ रही हैं दोहरी मार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खेतों में कई-कई दिनों तक बिजली नहीं आने से किसानों को पड़ रही हैं दोहरी मार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद ;- फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में गर्मी की मार झेल रहे किसानों पर अब बिजली संकट दोहरी मार बनकर टूटा है। हालात ऐसे हैं कि खेतों में कई-कई दिनों तक बिजली नहीं आती। किसान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन खेतों को सींचने के लिए जरूरी बिजली ही नहीं मिल पा रही। इसका नतीजा ये है कि मिर्च जैसी गर्मी में पनपने वाली फसलें तक सूखने लगी हैं। किसान ने खेती 1 एकड़ में किया हुआ है जिसमें सब्जियां लगा रखा है। आस-पास के जितने भी किसान हैं सभी बिजली संकट से परेशान हैं इस गांव में अधिकतर किसान सब्जी की खेती करते हैं बिजली नहीं आने के कारण फसलें सूखने लगी हैं।

