Tuesday, December 31, 2024
Latest:
चंडीगढ़हरियाणा

अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा ने इनेलो संगठन को सक्रिय बनाने में हलका युवा प्रधानों की सूची की जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा ने इनेलो संगठन को सक्रिय बनाने में हलका युवा प्रधानों की सूची की जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इनेलो संगठन को और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए प्रदेश में हलका युवा प्रधानों की सूची जारी की है जिसके अंतर्गत जिला रेवाड़ी में जसवीर राव को रेवाड़ी, सरजीत महलावत को बावल, संजय पहलवान को कोसली, गौरव सैनी को रेवाड़ी शहरी और जिला रोहतक के कुलदीप फौगाट उर्फ हैप्पी को किलोई, मोहम्मद शाद खान को रोहतक, संदीप नेहरा को महम, बलजीत कुमार को हलका कलानौर व जिला पानीपत में रविंद्र देशवाल को समालखा, कृष्ण अहलावत वकील को पानीपत ग्रामीण, साहिल देशवाल वकील को पानीपत शहरी, अमन मांडी को इसराना का हलका युवा प्रधान नियुक्त किया है।
इनेलो नेताओं ने जिला जींद में उचाना से राकेश काबरछा, नरवाना से विशाल मिर्धा, जींद से नवीन बरसोला और जिला सोनीपत में राई से रविंद्र साफियाबाद, सोनीपत से विकास मलिक, गन्नौर से सुनील ढाका, खरखौदा से रविंद्र दहिया मंडौरा, गोहाना से गौरव नंबरदार, बडोदा से राजेश जागसी, गोहाना शहरी से निपुण सहरावत, गन्नौर शहरी से संजय मित्तल व सोनीपत शहरी से संजय उर्फ बब्बा के अलावा जिला यमुनानगर में यमुनानगर शहरी से रंजन शर्मा, यमुनानगर ग्रामीण से अरविंद कम्बोज, रादौर से प्रिंंस मेहला, सढौरा से प्रवीन कैल को हलका युवा प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला करनाल में लक्ष्मण बैरागी को घरौंडा, गोपाल राणा को नीलोखड़ी, नर सिंह उर्फ बबलू जाणी को असंध, जंगशेर मंडान को इंद्री और जिला हिसार में प्रदीप पुनिया को नारनौंद, विकास को उकलाना व जिला कैथल में विकास गुहणा को कैथल, मोनी बालू को कलायत, विजय बंदराना को पुंडरी, नवदीप सीड़ा को गुहला-चीका, शुभम हजवाना को पुंडरी शहरी, डॉ. विलू मलिक को कैथल शहरी और सोनू वर्मा को कलायत शहरी का हलका युवा प्रधान बनाया गया है।


इनेलो नेताओं ने बताया कि जिला फतेहाबाद में टोहाना से मखन सिंह, रतिया से रवि रोहज, टोहाना शहरी से निखिल तगेजा, जिला पंचकूला में कालका से मनदीप करनपुर, पंचकुला ग्रामीण से शशि भूषण शर्मा, पंचकुला शहरी से सोनू गोयत, जिला फरीदाबाद में पिरथला से दिनेश तंवर, फरीदाबाद एनआईटी ग्रामीण से हकमु खान, फरीदाबाद एनआईटी शहरी से संजय पांचाल, बडख़ल से सतेंद्र भड़ाना, बल्लबगढ़ से अर्जुन वर्मा, तिगांव ग्रामीण से सुधीर भाटी, तिगांव शहरी से शरद शर्मा को पार्टी में हलका युवा प्रधान का पद दिया गया है।
जिला झज्जर में हरेंद्र कुमार को बादली, विकास कादयान को बेरी, प्रवीन कुमार को बहादुरगढ़ शहरी और जिला गुरुग्राम में कर्मबीर गुज्जर को बादशाहपुर, योगेंंंद्र कुमार को सोहना, रवि यादव को पटौदी, संजय यादव को ग्ररुग्राम ग्रामीण, चेतन मल्होत्रा को गुरुग्राम शहरी के अलावा जिला दादरी में नीरज सैनी को दादरी शहरी और सुरेश घसौला को हलका बाढडा का हलका युवा प्रधान बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!