ACB ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 5 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
ACB ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 5 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रंगे हाथ घूस लेते दबोच रही है। ताजा मामला राजस्थान के बारां जिले का है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि उसके खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई करते हुए बारां के सर्किट हाउस में कोटा एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (इन्टेलीजेंस) चौकी कोटा द्वारा सोमवार को आरोपी अजय सिंह, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बांरा को पांच लाख रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
