समाज की भागीदारी से रोहतक के पहरावर में मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
समाज की भागीदारी से रोहतक के पहरावर में मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत भगवान परशुराम जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आगामी 17 मई को रोहतक के पहरावर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज व सर्व समाज अपनी भागीदारी करेगा।
वीरवार को सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में संत-महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आमजन के जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने के मकसद से संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना शुरू की गई थी।

