करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

कार पर नीली बत्ती लगाकर 99 हजार रुपये ऐंठने वाला नकली विजिलेंस ऑफिसर गिरफ्तार!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कार पर नीली बत्ती लगाकर 99 हजार रुपये ऐंठने वाला नकली विजिलेंस ऑफिसर गिरफ्तार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी ;- विजिलेंस अधिकारी बनकर चिकित्सक से 99 हजार रुपये ऐंठने वाले आरोपी को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पवन भिवानी जिले के गांव जताई का रहने वाला है। उससे 14,100 रुपये बरामद हुए हैं जबकि घर पर रखे 84,900 रुपये बरामद करने के लिए पुलिस ने उसे कोर्ट से रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि निमली निवासी नानूराम ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि वो निमली गांव में प्राइवेट क्लीनिक पर डॉक्टर है। 18 फरवरी 2025 को दोपहर करीब दो बजे क्लीनिक पर नीली बत्ती लगी गाड़ी आकर रुकी। उसमें एक व्यक्ति उतरकर उसके पास आया और खुद को कभी विजिलेंस से तो कभी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता में तैनात अधिकारी बताया।
नानूराम ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे 6 माह की सजा कराने की धमकी दी और बचने के लिए एक लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने डरा धमकाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और दादरी सेंट्रल बैंक ले गया। नानूराम ने घबराकर उसे 99000 रुपये दे दिए और इसके बाद उक्त व्यक्ति उसे छोड़कर फरार हो गया। 11 फरवरी को उक्त शख्स ने नानूराम को कॉल कर किसी के सामने इस बात का जिक्र न करने की बात कही। वहीं, नानूराम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि 7 अप्रैल को शहर थाने में तैनात एएसआई संदीप ने भिवानी के जताई गांव निवासी आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भिवानी के कीर्ति नगर से बरामद कर ली। वहीं, आरोपी ने कुछ रकम पुलिस को बरामद करवाई और बाकी 84900 रुपये घर में छिपाकर रखने की बात कबूल की। आरोपी से दो मोबाइल फोन और एक मेडिकल सर्टिफिकेट बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!