बता देना की कैबिनेट मंत्री आये हैं! जिला कष्ट निवारण कमेटी की मीटिंग में नही आने वाले दो अधिकारीयो को नोटिस जारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बता देना की कैबिनेट मंत्री आये हैं! जिला कष्ट निवारण कमेटी की मीटिंग में नही आने वाले दो अधिकारीयो को नोटिस जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- लघु सचिवालय कैथल में शुक्रवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे थे। बैठक में न आने वाले दो अधिकारियों पर मंत्री गुप्ता का गुस्सा फूट पड़ा। एक्शन लेते हुए मंत्री ने बताओ नोटिस जारी कर दिया। बैठक में एग्रो के डीएम और श्रम विभाग कार्यालय के जिला अधिकारी दोनो ही नहीं पहुंचे थे। मंत्री ने कहा दोनों अधिकारियो को बता देना की बैठक में इस बैठक में कैबिनेट मंत्री आए हैं। मंत्री की बैठक से बड़ा भी कोई काम है क्या? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।ऐसा बोलते हुए मंत्री ने डीसी प्रशांत पंवार से दोनों अधिकारियों की गैर हाजिरी लगा इनका एक दिन का वेतन काटा जाए और उनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। गौरतलब है कि इस बैठक में 14 शिकायतें आई थी। इसमें से मंत्री ने नौ का मौके पर समाधान किया है। बची हुई पांच शिकायतों को अगली बैठक के लिए रखा। यह बैठक आचार संहिता हटने के बाद लघु सचिवालय के सभागार में पहली बार हुई थी।