Saturday, March 29, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क/ ED ने पिछले साल की थी छापेमारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क/ ED ने पिछले साल की थी छापेमारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत/चंडीगढ ;- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और दोनों बेटों सिकंदर और विकास की कंपनियों मेसर्स साईं आइना फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की है। जिसमें 3700 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी के मामले में की है। धर्म सिंह छौक्कर और उनका बेटा विकास फरार हैं, जबकि दूसरा बेटा सिकंदर जमानत पर हैं। इसके बाद उनकी समालखा स्थित कोठी पर सन्नाटा पसरा हुआ है। विदित है कि समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों का गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम का था। आरोप हैं कि गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में किफायती रेट पर आवास परियोजना शुरू की थीं। जहां कंपनी ने 3700 घर खरीदारों से रुपये लेकर समय सीमा में मकान नहीं दिए। भीतर घर देने में विफल रही और कथित तौर पर धन का दुरुपयोग किया।
उनकी समालखा स्थित कोठी पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ईडी ने समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटे विकास के गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने उन्हें 19 मई को पेश होने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ईडी ने गुरुग्राम पुलिस ने साईं आइना फार्म्स और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पिछले साल छापेमारी की थी
ईडी ने पिछले साल पूर्व विधायक के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की थी। ईडी की टीम द्वारा कुर्क संपत्तियों में पानीपत, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद स्थित 13 अचल संपत्ति शामिल हैं। इन संपत्तियों में करीब तीन एकड़ की कृषि भूमि, 2487 वर्ग मीटर की व्यावसायिक भूमि और आठ आवासीय फ्लैट हैं। इनके साथ लगभग 96 लाख रुपए की चल संपत्तियां, फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद (एफडीआर) और बैंक खातों में धन के रूप में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!