पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बीसीआई के निर्णय को दिया अपना समर्थन :- विजेंदर सिंह अहलावत
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बीसीआई के निर्णय को दिया अपना समर्थन :- विजेंदर सिंह अहलावत
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार काउंसिल के चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत ने पानीपत बार काउंसिल के द्वारा आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा पहले वकीलों को लाइसेंस देते वक़्त पी से रजिस्ट्रेशन शुरू होता था जो अब हरियाणा की पहचान बनाने के लिए एक जनवरी से पीएच से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
अहलावत ने कहा की बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एम के मिश्रा ने जो पत्र केंद्र को लिख कर मांग की है जिसमें नए वकीलों को ₹10 हजार महीने की सहयोग राशि देनी चाहिए। उस निर्णय का पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल पूरी तरह से समर्थन करती है।
अहलावत ने जस्टिस अनिल खेत्रपाल की मौजूदगी में हरियाणा में भी अलग उच्च न्यायालय बनाने की मांग भी की। जिला पानीपत में न्यू बार काउंसिल की बिल्डिंग के उद्घाटन अवसर पर पानीपत के वकीलों ने उच्च न्यायालय बार काउंसिल के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल खेत्रपाल, जिला सत्र न्यायाधीश पानीपत, पानीपत के ज़िलाधीश तथा सेंकडो की संख्या में वकील भी मौजूद थे।