*ऊर्जा मंत्री विज ने हूडा पर कसा तंज / कहा हरियाणा कांग्रेस में कलह के कारण ही पूर्व सीएम हूडा विधायको के साथ होते हुए भी नही बन पा रहे नेता प्रतिपक्ष*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*ऊर्जा मंत्री विज ने हूडा पर कसा तंज / कहा हरियाणा कांग्रेस में कलह के कारण ही पूर्व सीएम हूडा विधायको के साथ होने के बावजूद नही बन पा रहे नेता प्रतिपक्ष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस में आपस में झगड़ा चल रहा है और कांग्रेस के विधायक हुड्डा साहब को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस की हाई कमान हुड्डा साहब को नहीं चाहती है। इसी बात को लेकर यह मामला अटका हुआ है”।
श्री विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
हरियाणा की नई विधानसभा बनाए जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “सभी विधायक सहमत है कि हरियाणा की नई विधानसभा बननी चाहिए और आने वाले समय में हरियाणा में विधायकों की संख्या बढ़ने वाली है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 120 विधायक होंगे और 120 विधायकों को इस वर्तमान विधानसभा में नहीं बिठाया जा सकता है, इसलिए नई विधानसभा बनाना अति आवश्यक है। श्री विज ने कहा कि नई विधानसभा बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई है और विधानसभा में जमीन लेने को लेकर कीमत के संबंध में मुख्यमंत्री यूपी प्रशासन से बात करेंगे। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच हो रही है और जांच में जो होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा का सत्र चलाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक विधानसभा का सत्र चलेगा।