रोहतक लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के बाहर व्यक्ति ने खुद को लगाई आग,अस्पताल में भर्ती*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के बाहर व्यक्ति ने खुद को लगाई आग,अस्पताल में भर्ती*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव कंसाला के पंच बलवान ने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उनके कपड़ों में लगी आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलवान गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज था। वह अपनी शिकायत के निस्तारण की उम्मीद में समाधान शिविर में आया था, लेकिन जब उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उसने यह कदम उठा लिया।
घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सरपंच के खिलाफ की गई शिकायत की भी समीक्षा की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बलवान की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह के आवेश में गलत कदम न उठाने की अपील की है।