करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

बिहार से चलाते थे 10वीं फेल अपराधी साइबर अपराध का कारोबार/ हरियाणा के लोगो को बनाया शिकार!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिहार से चलाते थे 10वीं फेल अपराधी साइबर अपराध का कारोबार/ हरियाणा के लोगो को बनाया शिकार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/,रेवाड़ी ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइबर थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भोले-भाले लोगों से एप इंस्टाल कराकर उनके खाते खाली कर देते थे। रेवाड़ी के लोगों के साथ भी इस गिरोह ने लाखों की ठगी की। तत्पश्चात पुलिस ने केस दर्ज कर 5 अपराधियों को बिहार जाकर पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे 98 एटीएम कार्ड, 14 सिम कार्ड, 55 चेक बुक, 39 मोबाइल फोन व 35 अकाउंट किट बरामद किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि साइबर फ्रॉड के माहिर ये सभी अपराधी 10वीं फेल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में इस गिरोह का खुलासा करते हुए अपराधियों को पेश किया।एसपी डा. गुप्ता ने कहा कि इस साइबर ठगों के भंडाफोड़ की शुरुआत उस समय हुई, जब रेवाड़ी के गांव मूसेपुर के वेद प्रकाश ने शिकायत में कहा कि 9 जनवरी को उसके पास किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है। वे उसके पास एक एप भेज रहे हैं, जिसे इंस्टाल करने के बाद बैंकिंग सुविधाएं मोबाइल पर ही मिल सकेंगी। वह झांसे में आ गया और जैसे उसने एप इंस्टाल की तो उसके खाते से 5.23 लाख रुपये निकल गए।साइबर थाना पुलिस ने वेदप्रकाश की शिकायत दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई। जांच में पता चला कि वेदप्रकाश के खाते से ट्रांसफर हुई रकम बिहार के जिला पटना नाहार रोड बजरंगपुरी के हारा प्रसाद बिश्वाल के खाते में गई है। वह मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला है। यह क्लू मिलने के बाद साइबर थाना की एक टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया।पुलिस टीम ने बिहार पहुंचने के बाद हारा प्रसाद के साथ-साथ मामले में संलिप्त उड़ीसा के जिला पुरी निवासी बीनू नायक, बिहार के जिला जाहनाबाद के राजू कुमार, बिहार के जिला अरवल के मन्नू कुमार व जिला पटना राहुल उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी एक कमरे में किराए पर रहते थे और यही से देशभर में ठगी का नेटवर्क चलाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!