मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल शनिवार को सुबह प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए यह बैठक होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी राजनीतिक दलों को इस संदर्भ में परिपत्र जारी किया है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने व त्रुटिरहित फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में बूथ लेवल अधिकारी के साथ-साथ बूथ लेवल एंजेट की भी अहम जिम्मेवारी होती है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि यदि उन्होंने बूथ लेवल एंजेटों की नियुक्तियां पहले ही कर दी है तो उनकी सूची साथ लेकर आएं।