Sunday, February 23, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

फिर गुर्राया गब्बर, कहा 10 दिन में लिफ्ट न चली तो 11वें दिन एक्सईएन होगा सस्पेंड*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फिर गुर्राया गब्बर, कहा 10 दिन में लिफ्ट न चली तो 11वें दिन एक्सईएन होगा सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज अपने तीखे तेवर के लिए जाने जाते हैं। वह काम में जरा सी भी लापरवाही में अधिकारियों की भरी सभा में क्लास लगा देते हैं। यहां तक कि वह ऑन द स्पॉट अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर देते हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अधिकारियों पर भड़क गए। इस बार उनके निशाने पर पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन थे। विज ने एक्सईएन को साफ शब्दों में सस्पेंड करने की चेतावनी दे डाली।
अंबाला के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक की लिफ्ट न चलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर एक्सईएन को बुलाकर फटकार लगा दी और निलंबित करने की चेतावनी दे दी। उन्होंने एक्सईएन को व्यवस्था ठीक करने के लिए 10 दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि 10 दिन में अगर लिफ्ट शुरू नहीं हुई तो 11वें दिन वह निरीक्षण करने फिर आएंगे, अगर लिफ्ट बंद मिली तो निलंबन की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
दरअसल कैबिनेट मंत्री अनिल विज वीरवार को शहीद स्मारक में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मेमोरियल टॉवर की दोनों लिफ्ट चालू नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खासे नाराज हुए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन नवीन राठी को फटकार लगाते कहा कि 10 दिन तक लिफ्ट नहीं चली तो ग्यारहवें दिन आप सस्पेंड होंगे। उन्होंने कहा वह 11वें दिन आकर लिफ्ट में टावर के ऊपरी हिस्से तक जाएंगे।

इसलिए खास है शहीद स्मारक
इंटरप्रीटेशन सेंटर: सेंटर में वीआइपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टायलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआइपी मीटिंग हाल, कांफ्रेंस हाल, डाइिनंग हाल होगा।
दो मंजिला म्यूजियम: म्यूजियम गैलरी, आडियो विजुअल हाल, लाबी, आफिस एरिया, शहीदी वाल वीआइपी एट्रेंस होगी
ओपन एयर थिएटर: 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थिएटर, स्मारक में एग्जीबिशन हाल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लाक, रिहर्सल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी
ऑडिटोरियम बिल्डिंग: ऑडिटोरियम के अलावा काफी शाप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लाबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी
वाटर बॉडीज: वाटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वाटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी
मेमोरियल टावर: डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टावर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वाटर बाडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।
अंडर ग्राउंड पार्किंग: स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।
अन्य सुविधाएं: स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!