हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान/ कहा विज कहकर भूल जाते हैं!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान/ कहा कहकर भूल जाते हैं विज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज की कथित नाराजगी के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। राज्य के सियासी हल्कों में इन दिनों उनकी नाराजगी की ही चर्चा है। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर का इस मामले में बयान आया है।
मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज की नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि अनिल विज नाराज नहीं हैं, जो कह देते हैं वह कह कर भूल जाते हैं। उनसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दावा किया था कि अनिल विज उनसे नाराज नहीं हैं। इसके अलावा दिल्ली में वोटिंग को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली में मतदाता बीजेपी की और देख रहे है. वोटर में एक अलग तरह का उत्याह है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के नगर निगम चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी।
अनिल विज की नाराजगी की खबरों पर मंगलवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “कोई नाराजगी नहीं है, हम मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में साथ थे। हमने एक विभाग की समीक्षा बैठक भी की. वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। कोई नाराजगी नहीं है. उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है.”
दरअसल, खबरें हैं कि अनिल विज कथित तौर पर नाराज चल रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, “आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों तस्वीरें मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा बीजेपी की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं.”
अनिल विज ने ये भी कहा कि मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं और मैं कह रहा हूं कि मुझे हराने के प्रयास किए गए, इसलिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन 100 दिन बाद भी इसको लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।