*सोनीपत में 12 दिन के भीतर तीसरी बार हिली धरती/भूकम्प की तीव्रता 3.0 आंकी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सोनीपत में 12 दिन के भीतर तीसरी बार हिली धरती/भूकम्प की तीव्रता 3.0 आंकी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सोनीपत में रविवार सुबह (5 जनवरी) को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार को सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर सोनीपत में फिर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई है. NCS (National Center for Seismology) के मुताबिक, जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर नीचे हलचल होने से भूकंप महसूस किया गया है।
इससे पहले साल 2024 के 25 और 26 दिसंबर को भी दो बार भूकंप आ चुका है. 25 दिसंबर को दोपहर 12.28 पर 31 सेकंड तक धरती हिली थी. उस समय भूकंप का केंद्र सोनीपत का कुंडल गांव रहा था और हरकत जमीन के नीचे पांच किलोमीटर पर हुई थी. तब रोहतक, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में भी तेज झटके महसूस किए गए थे. वहीं, 26 अक्टूबर 2024 को 9.42 पर 3 सेकंड का अर्थक्वेक आया था, जिसका केंद्र गांव प्रहलादपुर रहा था. इस बार भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा है।
सतर्क रहने की सलाह
सोनीपत में झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. दो हफ्ते के अंदर तीन बार भूकंप आने से लोगों में चिंता दिख रही है. गनीमत रही कि तीव्रता ज्यादा न होने की वजह से किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि सतर्क रहने की बहुत जरूरत है. वहीं, प्रशासन भी स्थिति पर नजर रखे है और लोगों को अफवाह से बचने की अपील कर रहा है।
लगातार क्यों आते हैं भूकंप?
भू विशेषज्ञों का कहना है कि एक इलाके में कभी-कभी लगातार टैक्टोनिक गतिविधियां होती रहती हैं, जिसकी वजह से भूकंप के झटके आते रहते हैं. सोनीपत प्रशासन ने भूकंप को लेकर जागरूकता फैलाने का फैसला लिया है और इसके तहत एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. लोगों को सलाह दी जा रही है कि इमरजेंसी में खुली जगहों पर पहुंचें और इमारतों आदि से दूरी बनाएं।