हरियाणा सरकार प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर कसेगी शिकंजा!/ अनफिट वाहनों के कटेंगे चालान!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर कसेगी शिकंजा!/ अनफिट वाहनों के कटेंगे चालान!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा में बढ़ते जा रहे प्रदूषण पर प्रदेश सरकार ने कड़ा रवैया अपनाया है। हरियाणा सरकार प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर शिकंजा कसने जा रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टीकर नहीं होंगे, उन्हें पॉल्यूशन कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे। ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस विभाग बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाएगा और इनके धड़ाधड़ चालान किए जाएंगे।
इस संबंध में हरियाणा राज्य परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारी, सहसचिवों, स्थानीय परिवहन अथोरिटी (आरटीए) को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में साफ लिखा है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को अवगत कराएं कि वह किसी भी ऐसे वाहन को प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट जारी न करें, जिन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट और रंगीन स्टीकर न लगा हो। अगर कोई जांच केंद्र ऐसा करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उनके अधिकार क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों के विंडस्क्रीन पर होलोग्राम आधारित रंगीन स्टिकर लगाए जाएं और इस संबंध में एक विशेष अभियान चलाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब जांच अभियान चलाया जाएगा और इनके सभी के चालान किए जाएंगे। परिवहन आयुक्त की ओर से चालान को लेकर बकायदा साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी गई है।
गौरतलब है कि हरियाणा में 80 लाख के करीब वाहन पंजीकृत हैं और वाहनों से अधिक प्रदूषण फैलने के तथ्य सामने आ रहे हैं। इसलिए सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर शिकंसा कसने जा रही है। बता दें कि हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 14 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं।