Saturday, December 14, 2024
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल कहा सरपंचनी को बुलाओ हमे भी आ जायेगी थोड़ी फिलिंग! बाद में मांगी माफी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल कहा सरपंचनी को बुलाओ हमे भी आ जायेगी थोड़ी फिलिंग! बाद में मांगी माफी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का कुछ दिन पहले बेहद ही शर्मनाक बयान सामने आया था। भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं और इसी दौरान एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी की। हालांकि, बाद में विवाद बढ़ा तो माफी भी मांग ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरअसल, गांव फरल में फल्गु तीर्थ पर कार्यक्रमें में विधायत सतपाल जांबा गए थे तो उस दौरान मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी और उसकी जगह उनके पति प्रतिनिधि साहब सिंह आए थे.
विधायक सतपाल जांबा ने अपने संबोधन के दौरान जब सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां है ? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है जी, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है। विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हल्के में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब एक अन्य प्रोग्राम में विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हर बात के 2 मायने होते हैं. अब सरपंच ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी पत्नी के लिए कहा कि फीलिंग आती है. जांबा ने कहा कि मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और ना ही आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा। मैं महिला और बहनों की सुरक्षा के लिए वचन बंद हूं और हमेशा रहूंगा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से सरपंच ट्विंकल को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं तब तक उसे बहन की सुरक्षा करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!