रोहतक में पुलिस और हिसार के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़/ पैर में गोली लगने से बदमाश घायल!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक में पुलिस और हिसार के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़/ पैर में गोली लगने से बदमाश घायल!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- बसाना गांव के पास वीरवार रात को हिसार के कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी और सीआईए प्रथम की पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश सुरेंद्र लोहारी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया। घायल बदमाश को कलानौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। सुरेंद्र लोहारी गुढ़ान गांव के प्रदीप तोमर हत्याकांड में वांछित था, जिसमें उसने एक ट्रक चालक की बेरहमी से हत्या की थी।
गुढ़ान गांव के निवासी प्रदीप तोमर की दो नवंबर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव बसाना और मोखरा गांव के बीच रेलवे लाइन के पास मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रदीप की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस केस में हिसार जिले के मोठ-लोहारी गांव के रहने वाले सुरेंद्र लोहारी को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया था। पुलिस को सुरेंद्र लोहारी के बसाना-कलानौर रोड के पास कोठड़े के पास होने की सूचना मिली। सीआईए प्रथम के एएसआई विनोद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खेतों में एक किलोमीटर अंदर कोठड़े के पास जाकर आरोपी को घेर लिया। पुलिस टीम को देखते ही सुरेंद्र ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन एएसआई विनोद बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में सुरेंद्र के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और कब्जे से एक देसी पिस्तौल और बाइक बरामद की।
अस्पताल में उपचाराधीन
घायल सुरेंद्र को पहले कलानौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद कलानौर थाने में सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।