Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

एचसीएस अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप, पीड़ित युवक बोला- पिस्तौल दिखाकर देता था जान से मारने की धमकी/ सस्पेंड!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एचसीएस अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप, पीड़ित युवक बोला- पिस्तौल दिखाकर देता था जान से मारने की धमकी/ सस्पेंड!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के एक जिले में तैनात एचसीएस अधिकारी पर जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक चपरासी ने अनैतिक कार्य करवाने और जातिसूचक टिप्पणियों का आरोप लगाया है। पीड़ित चपरासी ने मानवाधिकार आयोग, सीएम विंडो, डीजीपी और हिसार रेंज के आईजी को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की है। इस मामले में चपरासी ने मीडिया के सामने आकर अपनी व्यथा साझा की और बताया कि एचसीएस अधिकारी उसे लंबे समय से धमका कर गलत कार्य करवाता आ रहा है।
चपरासी का आरोप है कि वर्ष 2020 में जब उक्त अधिकारी जिला परिषद के सीईओ के पद पर कार्यरत था, तब से वह उसे मसाज करने के लिए बुलाता था और इसके लिए उसे 200 रुपये दिहाड़ी देता था। चपरासी का कहना है कि करीब छह महीने पहले अधिकारी ने उसे फिर से मसाज के लिए बुलाया और निजी अंगों पर मसाज करने के लिए मजबूर किया। मना करने पर अधिकारी ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने और नौकरी से हटाने की धमकी दी। चपरासी ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है, और अधिकारी उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर धमकाता रहा है।
आरोपित चपरासी ने कहा कि इन अनैतिक हरकतों के खिलाफ सबूत के तौर पर उसने डेढ़ महीने पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, ताकि उसकी बात पर भरोसा किया जा सके। अब वह इस उत्पीड़न से तंग आ चुका है और इस स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता न देखकर आत्महत्या का विचार करने को मजबूर हो रहा है। पीड़ित चपरासी ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने के लिए उसके विभाग के अन्य अधिकारी अब उस पर दबाव बना रहे हैं। उसने कहा कि वह एचसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के सामने बयान देने को भी तैयार है और अगर जरूरत पड़ी, तो अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर आंदोलन करने का निर्णय लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!