Tuesday, December 17, 2024
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फिर पूर्व सीएम हुड्डा पर हमला / कहा सदमे में है रोज मुख्यमंत्री बनकर सोने वाले बाप बेटा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फिर पूर्व सीएम हुड्डा पर हमला / कहा सदमे में है रोज मुख्यमंत्री बनकर सोने वाले बाप -बेटा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/तोशाम ;- राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल व नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नहरी पानी का समान बंटवारा कर क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक गांव में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसान को बिजाई के समय डीएपी खाद की कोई कमी नहीं साने दी जाएगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आहे नहीं आने दी जाएगी। किरण ने कहा प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत की साख बढ़ाई है। किसान को सिंचाई के लिए पूरा नाहरी पानी दिया जाएगा। सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कई सालों से लंबित पड़े विकास कार्य पूरे करवाएं जाएंगे। गांवों में गलियों व नालियों के निर्माण के लिए पूरा ग्रांट दिया जाएगा। देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने बीरण गांव में फिरनी व गलियों के पक्का करवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। दांग खुर्द गांव में अआंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भी 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। डीएपी खाद के रेलवे रैंक जरुरत अनुसार जिले में पहुच रहे है। मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से उनकी खाद को लेकर बात हो चुकी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी अन्तोदय की भावना से प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। पारदर्शिता के साथ बिन खर्ची और पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। गरीब व किसानों के परिवारों में खुशहाली आई है।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और अब महीने भर से हुड्‌डा की चुप्पी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कांग्रेस खोखली हो चुकी है और बस कांग्रेसियों में आपस में घूंसे मारने बाकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हुड्‌डा अब सदमे में होंगे। यह तो रोज सीएम बनकर सोते थे। किरण चौधरी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि हुड्‌डा को अब भी रात को सीएम की कुर्सी व कोठी दिखाई देती होगी।
किरण चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन बैठक पर कटाक्ष किए और कहा कि हारे हुए नेता कमेटी बना रहे हैं और वही हारे हुए नेता चिंतन कर रहे हैं। कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है। वहीं कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव ना कर पाने पर कहा कि गुटबाजी वाली कांग्रेस में अब केवल घूंसे चलने बाकी हैं। साथ ही किरण चौधरी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!