करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पानीपत ग्रामीण सीट पर रोचक बना त्रिकोणीय मुकाबला/ ढांडा जैन अथवा कुंडू में से कौन मारेगा बाजी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ग्रामीण सीट पर रोचक बना त्रिकोणीय मुकाबला/ ढांडा जैन अथवा कुंडू में से कौन मारेगा बाजी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- (राजेश ओबराय) ग्रामीण विधानसभा 15 वर्ष पहले अस्तिव में आई थी। जो अब तक क्षेत्र वासियों को 2 बार मंत्री प्रदान कर चुकी हैं। इस सीट पर कांग्रेस अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। यहां पहला चुनाव निर्दलीय ओमप्रकाश जैन ने जीता था।
जबकि महिपाल ढांडा ने इस सीट पर बीजेपी का फूल खिलाया है। निर्दलीय ओमप्रकाश जैन हुड्डा राज में मंत्री बने तो वही महिपाल ढांडा दूसरी बार MLA बनने के बाद लगभग 7 महीने नायब सैनी मंत्रिमंडल में मंत्री बने। लेकिन इस बार 2024 चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। खासतौर पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में है। जिनमें बीजेपी से लगातार दो बार के विधायक महिपाल ढांडा, कांग्रेस से सचिन कुंडू और निर्दलीय विजय जैन शामिल है। गौरतलब है कि विजय जैन पहले बीजेपी से पार्षद चुने गए थे। कुछ समय पहले वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन कांग्रेस से भी टिकट नहीं मिली, तो उन्होंने निर्दलीय लड़ने की ताल ठोक दी। विजय जैन के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया। विजय जैन पिछले 5 वर्ष से ग्रामीण से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लोगो के दुख औऱ सुख में बराबर शामिल होते रहे है। वही महिपाल ढांडा को मन्त्री होने का फायदा मिल सकता है। मंत्री रहते ढांडा ने ग्रामीण क्षेत्र में खूब विकास करवाया और लोगो के कार्यक्रम में शामिल होते रहे है। सचिन कुंडू युवा चेहरा है। पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम हुड्डा के नजदीक माने जाते हैं। तीनो अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। निष्कर्ष यह निकलता है कि इन तीनो में मुकाबला बहुत नजदीकी हो चुका है। जो उम्मीदवार ज्यादा मेहनत कर गया मतदाताओं को आकर्षित कर गया वह सीट निकाल कर विधायक पद की शपथ लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!