*कुरुक्षेत्र में पुलिस पर हमला/ झगड़े में बीच-बचाव करने गए चौकी प्रभारी के पेट में घोंपा चाकू/ डडों से किए वार*/
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कुरुक्षेत्र में पुलिस पर हमला/ झगड़े में बीच-बचाव करने गए चौकी प्रभारी के पेट में घोंपा चाकू/ डडों से किए वार*/
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- नरवाना ब्रांच नहर पर गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने गए ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी के पेट में एक युवक ने चाकू घोंप दिया। हमलावरों ने चौकी प्रभारी पर डंडों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, लहूलुहान अवस्था में चौकी प्रभारी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, मगर पुलिसकर्मी उनको शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उनका उपचार चल रहा है। प्रभारी पर हमले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, डीएसपी अशोक कुमार, केयूके थाना प्रभारी निर्मल सिंह सहित पुलिस बल ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और चौकी प्रभारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस की टीमें गठित कर मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश जारी किए। जानकारी के मुताबिक ज्योतिसर गांव में नरवाना ब्रांच नहर के निकट सोमवार शाम को कई संस्थाएं गणेश विसर्जन के आई हुई थी। इस दौरान यहां दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। चौकी प्रभारी प्रिंस नहर के पास से गुजरे तो उन्होंने युवकों के हाथों में डंडे देखकर अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया। उन्होंने युवकों से पूछताछ करने लगे तो एक युवक ने उनके पेट में चाकू से वार किया दिया, जबकि अन्य ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। हमला होते ही चौकी प्रभारी नीचे गिर गए। इससे पहले की पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचते तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत उनको एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी के सिर में गहरी चोट लगी हुई है। फिलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी प्रिंस हमले के समय सिविल ड्रेस में थे। वह नहर के पास खड़े युवकों के हाथ में डंडे देखकर उनसे पूछताछ करने के लिए चले गए। इसी दौरान युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांव में दबिश दे रही है।