Friday, September 13, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा जेजेपी ने 29 नेताओं को जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष की सौंपी जिम्मेदारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा जेजेपी ने 29 नेताओं को जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष की सौंपी जिम्मेदारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत सभी 22 जिलों में जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 29 जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी ने अंबाला में मनदीप बोपाराय, दादरी में सज्जन बलाली, फरीदाबाद में प्रदीप चौधरी, फतेहाबाद में रविंद्र बेनीवाल, गुरुग्राम में श्योचन्द यादव, करनाल में गुरदेव रम्भा और कुरुक्षेत्र में कुलदीप जखवाला को जिला अध्यक्ष बनाया हैं। महेंद्रगढ़ में मनीष शर्मा, पलवल में देवेंद्र सोरोत, पंचकूला में ओपी सिहाग, पानीपत में राम निवास पटवारी, सिरसा में अशोक वर्मा, सोनीपत में राज सिंह दहिया, रेवाड़ी में विजय पंच गुर्जर और यमुनानगर में गुरविंदर तेजली जेजेपी जिला अध्यक्ष होंगे।
जेजेपी ने भिवानी में कृष्ण बजीना को जिला प्रभारी और जितेंद्र भारद्वाज को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। हिसार में जिला प्रभारी के पद पर मास्टर ताराचंद और जिला अध्यक्ष के पद पर अमित बूरा होंगे। झज्जर में संजय दलाल को जिला प्रभारी और उपेंद्र कादियान को जिला अध्यक्ष बनाया हैं। जींद में कृष्ण राठी को जिला प्रभारी और जोरा सिंह डूमरखां को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा कैथल में अवतार चीका को जिला प्रभारी और रणदीप कौल को जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं। नूंह में जान मोहम्मद को जिला प्रभारी और नासिर हुसैन बदरुद्दीन अडबर को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। रोहतक में हरज्ञान मोखरा जिला प्रभारी और संदीप हुड्डा जिला अध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!