UPSC ने IAS अफसर बनी पूजा खेड़कर का सिलेक्शन किया रद्द! भविष्य में नही दे पाएगी एग्जाम!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
UPSC ने IAS अफसर बनी पूजा खेड़कर का सिलेक्शन किया रद्द! भविष्य में नही दे पाएगी एग्जाम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- आखिरकार यूपीएससी ने बड़ा ऐक्शन ले ही लिया। लंबे समय से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई पूजा खेड़कर का UPSC ने IAS रेंक केंसिल कर दिया। सिविल सर्विसेस में सिलेक्शन के लिए पहचान बदलने और विकलांगता सर्टिफिकेट में गड़बड़ी की आरोपी पूजा खेडकर अब ट्रेनी IAS नहीं रही हैं। UPSC ने पूजा का सिलेक्शन रद्द कर दिया है। 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी। UPSC ने पूजा को नोटिस जारी कर सिलेक्शन कैंसिल करने को लेकर जवाब भी मांगा था। UPSC ने कहा था कि पूजा के खिलाफ जांच में पाया गया कि उन्होंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर UPSC का एग्जाम दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।