हरियाणा में मुख्यमंत्री सैनी सहित दिग्गजों ने किया मतदान, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कृष्णपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा ने डाला वोट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में मुख्यमंत्री सैनी सहित दिग्गजों ने किया मतदान, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कृष्णपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा ने डाला वोट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा में दस लोकसभा सीटों और करनाल उपचुनाव का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाता 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 20,031 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। जानें सभी अपडेट*
मतदान के बीच ही ईवीएम की बैटरी हुई लो, ग्रामीणों ने फर्श पर बैठकर किया इंतजार!
अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तेजा मोहड़ी गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ नंबर 162 में मतदान के बीच ही सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर ईवीएम की बैटरी कम हो गई। करीब 30 मिनट के इंतजार के बाद मशीन की बैटरी को बदला गया और फिर से मतदान शुरू हुआ। इस बीच ग्रामीण मतदान करने के इंतजार में काफी देर परेशान हुए और ग्रामीण थककर जमीन पर ही बैठ गए।मतदान करने आए बुजुर्ग निर्मल सिंह, गुरनाम सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल, जरनैल सिंह, सोहन सिंह, इसरो देवी, सावित्री देवी आदि का कहना था कि बड़े उत्साह से मतदान करने के लिए आए थे। कतारों में लगकर मतदान की बारी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक ईवीएम की बैटरी ही कम हो गई और मतदान रूक गया था। तभी बूथ अधिकारी ने दूसरी बैटरी का प्रबंध करवाकर उसे बदला और मतदान को सुचारू किया।
12 बजे तक कुल मतदान 26.9% रहा
हरियाणा में दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान 26.9% रहा। सबसे अधिक मतदान यमुनानगर जिले में 32% दर्ज किया गया। चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, मेवात में भी 30% से अधिक मतदान हुआ।
हिसार के खेदड़ में हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसपी
हिसार के बरवाला क्षेत्र के खेदड़ बूथ नंबर 124 में दो गुटों के बीच कहासुनी हुई थी। सूचना मिलते ही हिसार के एसपी मोहित हांडा मौके पर पहुंचे।
महमूदपुर गांव में मतदान केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं में मारपीट
अंबाला के महमूदपुर गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने तीन व चार नंबर मतदान केंद्र के बाहर दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जबरन वोट डालने व मतदाताओं को अपनी बातों से लुभाने का आरोप लगा रहे है।
माहौल बिगड़ते देखकर आनन-फानन में बराड़ा डीएसपी सुरेश कुमार, साहा थाना प्रभारी जतिंद्र सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाते हुए शांत करवाया। इसके अलावा डीएसपी सुरेश कुमार ने मतदान केंद्र के पास हेयर ड्रेसर की दुकान खोलकर बैठे युवकों को बाहर निकाला और दुकान बंद करवाई।वोट डालने के बाद सीएम विपक्ष पर हुए गर्म
अंबाला लोकसभा के अंतर्गत आने वाली नारायणगढ़ विधानसभा के गांव मिर्जापुर माजरा में सीएम नायब सिंह सैनी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी और बेटा भी वोट बूथ पर वोट डालते दिखाई दिए। वोट डालने के बाद बाहर आकर सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितने भी यह घमंडिया गठबंधन के लोग हैं सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। साढ़े 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग
हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। 11.30 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। लोकसभा के साथ ही करनाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। प्रदेश में कुछ जगहों पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम में खराबी आने से मशीनें बदली गई। कुल 62 ईवीएम मशीनें बदली गई हैं। पलवल में मतदान केंद्र पर दिखी अव्यवस्था
पलवल में राजकीय प्राइमरी पाठशाला (मुजेसर) में इंदिरा नगर और ऑटो पिन के लोगों के लिए बने मतदान केंद्र पर अव्यवस्था दिखी। गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हुई। लोग लिस्ट में अपना नाम ढूंढते रहे। यहां पेयजल और बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी।दिग्गजों ने किया मतदान
सीएम नायब सैनी, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मतदान किया। मुख्यमंत्री सैनी ने परिवार संग अपने गांव मिर्जापुर के बूथ नम्बर 122 पर मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित पैतृक गांव सांघी में वोट डाला। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में हवा है। वहीं, रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह देश की प्रगति व संविधान बचाने की लड़ाई है। दावा किया कि प्रदेश में इंडिया गठबंधन सभी 10 सीट जीतेगा। परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने अपने गांव नन्यौला में मतदान के बाद पार्टी का एजेंट काउंटर भी संभाला।
भाजपा प्रत्याशी ने लगाया जबरदस्ती वोट डलवाने का आरोप
रोहतक लोककसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविन्द शर्मा ने किलोई में लोगों के साथ जबरदस्ती वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। वह शनिवार को झज्जर के बूथ नंबर -71 पर परिवार सहित वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि किलोई के एससी बूथों पर कुछ लोग जबरदस्ती मतदाता के साथ जाकर खुद वोट डलवा रहे हैं, जबकि लोग विरोध कर रहे हैं और खुद वोट करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष मतदाता पर अपने दबाव के प्रयास कर रहा है, लेकिन कामयाब नहीं हो रहा। प्रशासन और चुनाव आयोग ने कड़े इंतजाम किए हुए हैं। लोग बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी 10 सीट भाजपा के खाते में आएंगी।
सिरसा में सबसे ज्यादा वोटिंग
हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 17.1 फीसदी मतदान हुआ है। सिरसा में सबसे ज्यादा 20.8% और कुरुक्षेत्र में 20.6% वोटिंग हुई।