हरियाणा जेजेपी में लगातार विद्रोह जारी, अब एक और MLA का भाजपा को समर्थन, अब तक 7 विधायक पार्टी से कर चुके बगावत!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा जेजेपी में लगातार विद्रोह जारी, अब एक और MLA का भाजपा को समर्थन, अब तक 7 विधायक पार्टी से कर चुके बगावत!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा JJP में नेताओं और विधायकों का पार्टी को अलविदा कहना बद्दस्तूर जारी है। जैसे ही जजपा सरकार से बाहर हुई वैसे ही पार्टी अध्यक्ष निशान सिंह से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कहने की रेस लगा दी। मानो यह सभी नेता गठबंधन टूटने का इंतजार कर रहे हों। यही क्रम jjp विधायको का है। बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटते ही विधायकों के बगावती तेवर तल्ख हो गए।
अब जगजाहिर हो चुका है कि 6 विधायकों में 2 विधायक नारनौंद से रामकुमार गौतम और बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग हिसार में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं जजपा के 2 विधायक कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं, इनमें गुहला के विधायक ईश्वर सिंह और शाहबाद के विधायक रामकरण काला शामिल हैं और अब सातवां विधायक मनोहर लाल के पास पहुंच चुका है। खास बात यह है कि जजपा के सभी 7 विधायक मुखर होकर अपनी ही पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराने पर तुले हुए है। बगावती विधायकों पर पार्टी कार्यवाही करेगी। डॉ अजय चौटाला के इस बयान पर पूर्व मंत्री एवं jjp mla देवेन्द्र बबली ने उनको खींचकर कर लेते हुए नसीहत भी दे डाली।