हरियाणा स्कूल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्कूल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने एचबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने आज यानी 30 अप्रैल 2024 को एचबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा की है। हरियाणा बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं. एचबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85.31 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो 6,169 छात्र परीक्षा में असफल और 1,82,136 छात्र सफल रहे हैं. असफल छात्र हरियाणा बोर्ड सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेकर अपना साल बचा सकेंगे।
*हरियाणा कक्षा 12वीं बोर्ड* परीक्षा 2024 में महेंद्रगढ़ जिला टॉप पर रहा है, वहीं नूंह जिले ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है. अगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रिजल्ट की बात करें तो इस साल ग्रामीण छात्रों और शहरी छात्रों के प्रदर्शन के बीच का अंतर कम हुआ है. हरियाणा बोर्ड 12वीं में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 86.17% जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 83.53% रहा है।