*हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को रेल से पहुँचेंगे दिल्ली से चण्डीगढ़*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को रेल से पहुँचेंगे दिल्ली से चण्डीगढ़*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय 15 अप्रैल सोमवार को नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर रेल से तय करेंगे । उन्होंने दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए कार या हवाई जहाज़ की बजाए वन्दे भारत ट्रेन से जाने को तरजीह दी है।
उनके इस सफर में उनके साथ अन्य सदस्य गण भी शामिल रहेंगे i
श्री बंडारू दत्तात्रेय का रेल यात्रा करने का मकसद सामान्य यात्रियों को वन्दे भारत ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ साथ पिछले कुछ समय में रेलवे व्यवस्था में हुए सुधार का अनुभव करना है । उनका मानना है कि लंबी दूरी के लिए अन्य परिवहन साधनों की अपेक्षा रेल की यात्रा ज़्यादा सुविधाजनक है। वन्दे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद पहले की अपेक्षा रेल यात्रा में समय की बचत भी होने लगी है। दिल्ली से चंडीगढ़ तक का रेल सफ़र पूरा होने पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर वहाँ तैनात रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों से भी औपचारिक भेंट करेंगे और उनसे रेलवे सुविधा के बारे में और भी जानकारी हासिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के राज्यपाल श्री दत्तात्रेय भारत सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं । उस समय और आज की रेल सेवा में अंतर को समझने और जानने के लिए उन्होंने सोमवार को वन्दे भारत ट्रेन से दिल्ली से चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया है ।
इस दौरान वे यात्रियों को रेल जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधा का भरपूर लाभ उठाने का संदेश भी दे पाएँगे।