पाकिस्तान में त्रिशंकु संसद, कौन होंगा हुक्मरान, नवाज बिलावल या इमरान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाकिस्तान में त्रिशंकु संसद, कौन होंगा हुक्मरान, नवाज बिलावल या इमरान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीटीआई इस्लामाबाद;- पाकिस्तान में मतगणना शुरू होने के बाद दस घंटे से ज्यादा समय तक बनी उहापोह की स्थिति के बाद परिणाम आए तो इमरान खान की पार्टी पीटीआई की झोली भर गई और वह सबसे बड़ा दल बनकर उभरी। लेकिन किसी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण संसद (नेशनल असेंबली) त्रिशंकु रूप ले गई।
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार संसद की 241 सीटों के आए परिणामों में पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) समर्थित प्रत्याशियों ने 96 पर जीत हासिल की है जबकि दूसरे स्थान पर नवाज शरीफ की पार्टी- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) है। पीएमएल (एन) के 69 प्रत्याशी जीते हैं जबकि बेनजीर भुट्टो की विरासत वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के हिस्से में 52 सीटें आई हैं। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रत्याशी 15 सीटों पर जीते हैं।