करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

ठंड का कहर जारी, शीत लहर ने बढ़ाई ठंड, चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब में धुंध का अलर्ट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ठंड का कहर जारी, शीत लहर ने बढ़ाई ठंड, चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब में धुंध का अलर्ट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में इस बार ज्यादा बर्फबारी न होने से दोनों राज्यों में ठंड ज्यादा हो रही है. हिमाचल में बारिश न होने से इस बार गर्मियों में वहां हालत चिंताजनक हो सकते हैं. बिजली, पानी की समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी हरियाणा-पंजाब में ठंड से राहत के आसार नहीं दिख रहे है. शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. आने वाले 4 से 5 दिन तक पंजाब में मौसम खुश्क रहने वाला है. 21 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. तो वहीं 22 जनवरी तक तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं.
*हरियाणा-पंजाब के इन जिलों में धुंध का अलर्ट*
मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, महेंद्रगढ़, सोनीपत, पलवल, गुरुग्राम, पानीपत और फरीदाबाद जिले में धुंध का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात करें पंजाब की तो मौसम विभाग ने मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर, तरनतारन, पटियाला, कपूरथला, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, मानसा और मुक्तसर में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे जाने की संभावना है. वहीं इन दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ मे धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रेवाड़ी में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• जालंधर में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!