करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

*नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरियाणा सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर को मिला मुख्य सचिव ग्रेड, टोटल 33 आईएएस अधिकारियों की मिली पदोन्नति*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरियाणा सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर को मिला मुख्य सचिव ग्रेड, टोटल 33 आईएएस अधिकारियों की मिली पदोन्नति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित 33 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। 1993 बैच के आईएएस उमाशंकर को मुख्य सचिव ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 17) पर पदोन्नत किया गया है। सरकार ने इसी बैच के तीन अन्य आईएएस अधिकारियों को इसी ग्रेड में प्रोफार्मा पदोन्नति दी है।
इनमें दीप्ति उमाशंकर, सुकृति लिखी और नीरजा शेखर के नाम शामिल हैं और ये तीनों ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। अपने कैडर से बाहर काम करने वाले अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाता है। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
2008 बैच के तीन आईएएस अधिकारियों अंशज सिंह, राजीव रतन और रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सुपर-टाइम स्केल (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है। इसी बैच के एक अन्य अधिकारी निखिल गजराज को प्रोफार्मा प्रमोशन (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है। 2011 बैच के दस आईएएस अधिकारियों, आदित्य दहिया, अमित खत्री, मुकुल कुमार, नरेश कुमार, अंजू चौधरी, महावीर कौशिक, यशपाल, यशेंद्र सिंह, नरहरि सिंह बांगर और प्रदीप कुमार को चयन ग्रेड (स्तर 13) दिया गया है। सरकार ने एक ही बैच के दो आईएएस अधिकारियों विनय प्रताप सिंह और विजय कुमार सिद्दप्पा भाविकट्टी को एक ही ग्रेड में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है।
इसी प्रकार, 2015 बैच के सात आईएएस राहुल हुडा, मोहम्मद इमरान रजा, प्रशांत पंवार, प्रीति, उत्तम सिंह, नेहा सिंह और शांतनु शर्मा को जूनियर प्रशासनिक ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 12) में पदोन्नत किया गया है। वहीं, 2020 बैच के छह आईएएस अधिकारियों प्रदीप सिंह, दीपक बाबूलाल करवा, पंकज, सी जयशारदा, हर्षिक कुमार और राहुल मोदी को वरिष्ठ समय वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 11) दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!