संत मनदीप दास ने राजकीय स्कूल सिरसगड में कहा स्कूल शिक्षा का मंदिर और इसमें पढ़ने वाले वाले बच्चे समाज की धरोहर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संत मनदीप दास ने राजकीय स्कूल सिरसगड में कहा स्कूल शिक्षा का मंदिर और इसमें पढ़ने वाले वाले बच्चे समाज की धरोहर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सिरसगढ़, अम्बाला में यूनिफॉर्म वितरण समारोह का आयोजन संत मनदीप दास जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ) की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में अति विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बराड़ा विजेंद्र सिंह व सरपंच सिरसगढ़ रामनाथ मौजूद रहे ।
समारोह को संबोधित करते हुए संत मनदीप दास ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं। संत मनदीप दास जी ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर जी ने भी शिक्षा पर जोर दिया है। बच्चों को शिक्षा संबंधित जरूरतों का ख्याल रखना शिक्षकों के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। इसलिए छात्रों की मदद करने से बेहद आत्मिक खुशी मिलती है।
एसडीएम बराड़ा ने छात्रों को स्कूली वर्दी प्रदान करने पर संत मनदीप दास जी महाराज का आभार एवं धन्यवाद जताया । एसडीएम ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं । इस मौके पर श्री गुरू रविदास धर्म अस्थान मंदिर सिरसगढ़ के प्रधान अमित मल , रमेश कुमार धीन एवं कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहें।