Thursday, March 20, 2025
Latest:
चंडीगढ़हरियाणा

चंडीगढ़ के 17 पुलिस अधिकारियों को मिली तरक्की*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ के 17 पुलिस अधिकारियों को मिली तरक्की*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ एसपी मिलिंद महादेव ने आर्डर जारी करते हुए शहर के 17 एसआई का प्रमोशन करते हुए सबइंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात किए गए। प्रमोशन हुए एसआई में सेक्टर 19 थाना के एसआई सर्वन सिंह, आईटी पार्क टिका सिंह, सेक्टर 39 प्रतीभा कुमन, सीआईडी सुमेर सिंह, पुलिस लाइन अमृकपाल सिंह, बिहारी लाल, अमर चंद्र, वीरेंद्र सिंह और निर्मल सिंह, कंम्यूनिकेशन सुभाष चंद्र, गुरूचरन सिंह, इंडस्ट्रियल एरिया दविदंर कुमार, सेक्टर 36 सुखविदंर सिंह, मौलीजागरां रमेश चंद्र, पीसीआर रामफल, मनीमाजरा हरदीप सिंह, सहित सेक्टर 22 चौकी बलविदंर सिंह का हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!