Saturday, June 29, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

प्रसिद्ध अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन परिषद के चेयरपर्सन का संभाला कार्यभार, नियुक्ति के लिए CM मनोहर लाल का जताया आभार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रसिद्ध अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन परिषद के चेयरपर्सन का संभाला कार्यभार, नियुक्ति के लिए CM मनोहर लाल का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर- हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत स्थापित गवर्निंग काउंसिल की नवनियुक्त चेयरपर्सन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ ने आज अपना कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। श्रीमती मीता वशिष्ठ ने इस महत्वपूर्ण परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान, श्रीमती वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक योगदान देने के लिए सभी आवश्यक कार्य करेंगी।

*हरियाणा में फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता – मुख्यमंत्री*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में एक संपन्न फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता है। प्रदेश की उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, एक सुरक्षित वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व इसे फिल्म और मनोरंजन उद्योग के पनपने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ को गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिन्हें हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के प्रभावी कार्यान्वयन की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!