चंडीगढ़ सेक्टर 11 के सनातन धर्म मन्दिर में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ द्वारा मनाया गया नवरात्रों का शुभ त्योहार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ सेक्टर 11 के सनातन धर्म मन्दिर में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ द्वारा मनाया गया नवरात्रों का शुभ त्योहार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ द्वारा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 चंडीगढ़ में नवरात्रों का शुभ त्योहार ,डांडिया रास के रूप में 21 अक्टूबर 2023 को बहुत धूमधाम से मनाया जिसमें ढाई सौ से 300 सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय दत्ता जी ने आए हुए मेहमानों का बहुत मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा में स्थित ध्यान कक्ष की चर्चा से हुई और इस कार्यक्रम के माध्यम से सतवस्तु की कुदरती ग्रंथ में विदित सतवस्तु की वाणी पर आधारित भजनों पर डांडिया प्रस्तुत किया गया प्रस्तुति में सतयुग दर्शनसंगीत कला केंद्र चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने भी जोर-शोर से भाग लिया। उत्तम वेशभूषा प्रतियोगिता में आरुषि , सीता कक्कड़, रियांशु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बेस्ट डांसर की श्रेणी में प्रिया, छाया और मान्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रधान अरुणेश अग्रवाल व अन्य मंदिर के मेंबर्स तथा सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के मेंबर्स द्वारा किया गया।