महेंद्रगढ़ के एक गांव में परिजनों ने गुरुग्राम विजिलेंस टीम का घेराव कर आरोपी को किया फरार, परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महेंद्रगढ़ के एक गांव में परिजनों ने गुरुग्राम विजिलेंस टीम का घेराव कर आरोपी को किया फरार, परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महेंद्रगढ़ ;- हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव झूक में सेवानिवृत्त पटवारी को एक मामले में गिरफ्तार करने पहुंची गुरुग्राम विजिलेंस की टीम का परिजनों ने घेराव कर आरोपी को छुड़वाकर भगा दिया। वहीं परिजनों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार, अभद्र शब्दों का प्रयोग किया तथा सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम विजिलेंस टीम के इंचार्ज निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह 7:50 बजे गांव झूक में भ्रष्टाचार के आरोपी धर्मबीर सिंह तत्कालीन हलका पटवारी के घर गए थे। आरोपी उस समय घर पर ही था।
जब टीम उसको गिरफ्तार कर ले जानी लगी तो पटवारी का लड़का तरुण, भाई जोगेंद्र, भतीजा विक्की व उसके परिवार की महिलाएं व अन्य सदस्य ने उनको घर में घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सेवानिवृत पटवारी ने साथ ले जाने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी और उसके बेटे ने टीम सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने आरोपी सेवानिवृत्त पटवारी को साथ चलने के लिए कहा तो उसके परिवार की महिलाओं व पुरुषों ने उन्हें घेर लिया और आरोपी को छुड़वाकर घर से बाहर भगा दिया। आरोपी अपने भाई के मकान में घुस गया। वह और सिपाही देवेंद्र उसके पीछे-पीछे गए तो वहां से एक महिला ने आरोपी को पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया और सिपाही देवेंद्र को अंदर बंद कर दिया। अंदर बंद सिपाही के आवाज लगाने पर उसने दरवाजा खोला तब उसी समय आरोपी का भतीजा विक्की आरोपी को स्कूटी पर बैठाकर खेतों के रास्ते से ले गया। इसकी सूचना निरीक्षक ईश्वर सिंह ने थाना प्रभारी श्योताज सिंह को दी। सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत करवाया और एक लिखित में शिकायत दी।
*पुलिस ने विजिलेंस टीम से आए निरीक्षक ईश्वर सिंह की शिकायत पर चार नामजद धर्मबीर, भाई जोगेंद्र, बेटा तरुण, भतीजा विक्की व उसके परिवार की महिलाएं व अन्य सदस्यों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बांधा पहुंचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, बंधन बनाने, अभिरक्षा से भगाने तथा जान से मारने की धमकी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। *श्योताज सिंह, सदर थाना प्रभारी, महेंद्रगढ़*