Friday, June 28, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनराज्यशिक्षासिरसासोनीपतहरियाणा

हरियाणा DGIPR डॉ अमित अग्रवाल के प्रयास औऱ आदेश से शीघ्र पूरी होंगी पत्रकारों की लम्बित मांगे, सीएचजेयू की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े आदेश*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा DGIPR डॉ अमित अग्रवाल के प्रयास औऱ आदेश से शीघ्र पूरी होंगी पत्रकारों की लम्बित मांगे, सीएचजेयू की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने पत्रकारों की मांगों बारे सीएम की घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें पत्रकारों की लंबित मांगों बारे ज्ञापन सौंपा। सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने एपीएससीएम को बताया कि मुख्यमंत्री ने कई महीने पहले पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 11,000 रूपए महीना करने, पेंशन को ऑटोमेशन मोड पर सालाना डीए में बढ़ौतरी के अनुपात में बढ़ाने, पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों की तरह पांच लाख तक कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, फील्ड में काम करने वाले मीडिया कर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोडऩे का ऐलान किया था। लेकिन ये घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई। डॉ. अमित अग्रवाल ने पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में ही पेंशन के मामले में वित्त विभाग के अधिकारियों और कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्डों बारे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एपीएससीएम ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा को जल्द ही पूरा किया जाएगा और पेंशन में बढ़ौतरी को जुलाई से ही लागू करते हुए पिछले एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!